Total Pageviews

Wednesday, December 31, 2008

“आज की अभिव्‍यक्ति” - छोटे गाँव में एक बड़ी शुरूआत


इसकी शुरूआत होती है 31 अक्‍टूबर सन 2008 को। कौशलेंद्र जी ने प्रस्‍ताव रखा कि

“आज की अभिव्‍यक्ति” के माध्‍यम से संस्‍था को मुखरित करने के लिए एक श्‍वेत पट रखा जाए ...

जिसमें समसामयिक घटनाओं पर आधारित रचनाएँ/टिप्‍पणियाँ लिखी जाएँ ...

श्‍वेत पट को लोगों के वाचन के लिए टाँगा जाए....

तब से यह श्‍वेत पट निरंतर भानुप्रतापपुर कांकेर छ.ग. के भारतीय स्‍टेट बैंक के समीप रखा जाता है जिस पर अभिव्‍यक्ति के सदस्‍यों की समसामयिक रचनाएँ/ टिप्‍पणियाँ लिखी जाती हैं। प्रति दो/तीन दिनों में रचनाएँ बदल दी जाती हैं।


हमारा प्रयास रहेगा कि आज की अभिव्‍यक्ति के अंतर्गत आने वाली अगली और पिछली रचनाएँ आपके सम्‍मुख प्रस्‍तुत करें....

अभिव्‍यक्ति परिवार की ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...

5 comments:

  1. मजा आ गया
    आप को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  2. aap ke liye bhi naya saal shubh ho, aap se nivedan hai ki jab bhi nayi rachna likhen, mere blog par link de den.

    ReplyDelete
  3. नया साल आए बन के उजाला
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
    चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
    हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||

    नूतन वर्ष मंगलमय हो |

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी पहल है। आपके इस शुभ कार्य को सतत भापूर ऊर्जा मिलती रहे|

    ReplyDelete
  5. गाँधी और शास्त्री जयंति मुबारक हो आपको....
    सादर चन्दर मेहेर

    ReplyDelete